आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रविवार रात अहमदाबाद पहुंचे. हवाईअड्डे पर केजरीवाल ने मादक पदार्थ के मुद्दे पर मीडिया से कहा कि गुजरात व्यवस्था की मिलीभगत से और दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए युवाओं को दांव पर लगाया गया है. गुजरात के एक विशेष पोर्ट पर हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स हेरोइन आती हैं और गुजरात से पंजाब और देश के विभिन्न स्थानों पर जाती हैं। गुजरात ड्रग्स का हब बन गया है. अरविंद केजरीवाल के गुजरात पहुंचते ही पुलिस ने आम आदमी के कार्यालय में छापेमारी कर उनका स्वागत किया गया.

 हालांकि अरविंद केजरीवाल के दफ्तर ( कार्यालय ) पहुंचने से पहले ही स्थानीय गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर छापा मारा था. इसको लेकर केजरीवाल और इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भाजपा में आपके बढ़ते प्रभाव से बीजेपी बहुत डरी हुई है। उसके कारण अब आम आदमी के कार्यकर्ता और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर छापेमारी हो रही है. आम आदमी पार्टी को गुजरात में मिले समर्थन से बीजेपी डर गई है घबराई हुई है. गुजरात में आपके पक्ष में तूफान आ गया है। दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड कल्चर शुरू हो गया है. दिल्ली में कुछ नहीं मिला तो गुजरात में छापेमारी की गई, लेकिन यहां कुछ नहीं मिलेगा. हम पक्के ईमानदार और पक्के देशभक्त हैं.'' इसुदान गढ़वी ने ट्वीट किया, ''केजरीवाल के अहमदाबाद आते ही गुजरात पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद कार्यालय पर छापा मारा. अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी तलाशी अभियान दो घंटे तक चला। लेकिन कुछ ना मिलने पर चले गए। जाते जाते कहगए हम फिर आएंगै