आगरा: सिकंदरा में एक मंदिर के पास प्रसाद की दुकान चलाने वाले दुकानदार की देर रात हत्या कर दी गई। सोते समय हत्यारे ने उन पर पेचकस से ताबड़तोड़ कई वार किए। दुकानदार की चीख सुनकर लोग जाग गए और दौड़ कर उन्होंने हत्यारे को पकड़ लिया।
कैलाश मंदिर के सामने सुमेश गिरी कि प्रसाद की दुकान है। मंदिर के बराबर में ही उनका घर है। देर रात उनके घर में एक व्यक्ति घुस गया और उसने सुमेश पर ताबड़तोड़ पेचकस से प्रहार करना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन और अन्य लोग भी दौड़े आए। सभी ने हत्यारे को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल में ले गए। वहां उनकी मौत हो गई। हत्यारा 2 दिन से मंदिर में ही रुका हुआ था। कल रात में दुकानदार ने उसे खाना भी खिलाया था। पुलिस को ऐसा शक है कि वह चोरी करने के इरादे से दुकानदार के घर के अंदर गया था। दुकानदार के जागने पर उसने उनकी हत्या कर दी।