उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) में ही इन दिनों ट्विटर पर जंग जारी है। यह जंग दिनों-दिन तेज ही होती जा रही है।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के समाजवादी पार्टी को ट्वीट के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी जवाबी हमला करने से चूक नहीं रहे हैं। मायावती जहां देश की सभी विपक्षी पार्टियों को समाजवादी पार्टी से सावधान रहने को कह रही हैं तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुजन समाज पार्टी को भाजपा का लाउडस्पीकर बता रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा लाउडस्पीकर दल से अनापशनाप बातें कहलवा रही है। इन दोनों राजनीतिक दलों में ट्विटर पर बयानबाजी लगातार तेज और तीखी होती जा रही है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मायावती ने दो ट्वीट

रविवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दो ट्वीट में समाजवादी पार्टी को लेकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट में राजस्थान के बसपा विधायकों का पुराना वीडियो दिखाया गया है। जिसमें एक विधायक टिकट के एवज में बसपा से पैसे की डिमांड की बात कह रहे हैं।