नो डीजे, नो क्रेकर, नो प्लास्टिक के साथ दुर्गोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर मोरान प्रशासन की बैठक

नो डीजे, नो क्रेकर, नो प्लास्टिक के साथ दुर्गोत्सव के आयोजन की तैयारियों पर प्रशासन की बैठक संपन्न । डिब्रूगढ़ जिले के मोरान राजस्व चक्राधिकारी कार्यालय के गांव बुढ़ा भवन में आज राजस्व चक्राधिकारी सवर्णा सोनोवाल के अध्यक्षता में आयोजित सभा में दुर्गोत्सव आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी नियमों और आयोजन शांतिपूर्वक ढ़ंग से आयोजित हो इस पर चर्चा की गई । सभा में मोरान थाना प्रभारी विजय दैमारी, मोरान राज्यिक चिकित्सालय के प्रभारी डा. हिमांशु बोरा, भीडीजी पदाधिकारी मोहनलाल उपाध्याय, मिलु खान, मोरान आंचलिक व्यवसायी संस्था के अध्यक्ष मयुर बरुवा, विभिन्न पुजा समितियों के पदाधिकारीयों के अलावा मोरान दमकल विभाग, लोकनिर्माण विभाग, एपीडीसीएल, खोवांग उन्नयन खंण्ड, जनस्वास्थ्य कारीकरी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे । सभा में चक्राधिकारी सवर्णा सोनोवाल ने जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों का कठोरता से पालन करने, प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने, भासान के दौरान डीजे म्यूजिक का इस्तेमाल ना करने, पटाखों का इस्तेमाल ना करने के साथ ही नाले और फुटपाथ पर पंडाल ना बनाने, विजली के तारों तक पंडाल की उचाई ना करने के साथ ही आगामी 25 सितंबर तक सभी विभागों से एन ओ सी लेकर पुजा आयोजन की अनुमति ले लेने की बात कही । सभा में थाना प्रभारी विजय दैमारी ने पुजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करने का सभी से आहवान करते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर में एक कंट्रोल रुम पंडाल भी बनाया जाएगा । मोरान राज्यिक चिकित्सालय के प्रभारी डा. हिमांशु बोरा ने बताया कि पुजा के दौरान कंट्रोल कक्ष में चिकित्साकर्मियों की टीम, एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी । बहरहाल मोरान तथा आसपास के क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं और पंडाल बनने लगे है ।