जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने वर्षाकाल के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हुई परिसमत्तियों की मरम्मत को लेकर बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बीते माह हुई बारिश व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक बजट आवंटन करवाकर उनकी मरम्मत करवाई जा सके।  

उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक परिसंपत्तियां जैसे सड़क, चिकित्सा संस्थानों, पुल, नहर, बांध, सरकारी स्कूल, सरकारी कार्यालय, सामुदायिक भवन, पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र को हुई क्षति की मरम्मत के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाए जाए।  

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के प्रस्ताव उपखंड स्तरीय समिति से अनुमोदन कर भिजवाएं जाएं। उन्होंन निर्देश दिए कि विलंब से मिलने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा।