मोरान के कायाकल्प के लिए पुनः गठित वृहत्तर मोरान उन्नयन समिति ने लिए कई प्रस्ताव
मोरान के सर्वांगीण विकास और समस्याओं के समाधान के लिए गठित वृहत्तर मोरान उन्नयन समिति का कल पुनः गठन किया गया और गठन के पश्चात ही समिति ने वृहत्तर मोरान के उन्नयन लिए कई प्रस्ताव लिए । मिलित शिल्पी समाज के नाट्य मंदिर में आयोजित सभा में मोरान महाविद्यालय के अध्यापक तुलसी दास को अध्यक्ष, खगेन भराली को कार्यकारी अध्यक्ष, खिरुद सैइकिया को सचिव रुप में लेकर समिति का पुनः गठन किया गया । काजल कुमार दास के संचालन से प्रारंभ सभा में समिति के सलाहकार प्रदीपशेन शर्मा तथा त्रैलोक्य सेतिया ने समिति के लक्ष्य और उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए वकतव्य रखा । सभा में समाजसेवी पवित्र सुतिया, आहोम गणमंच के केन्द्रीय समिति के सहायक सचिव अकन भुयां, मेकिउर रहमान, अंजन रोय आदि ने वकतव्य रखा । सभा में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिए जिनमें मोरान को महकमा बनाने की घोषणा को क्रियान्वयन करने, नालों की साफ सफाई की नियमित व्यवस्था करने, डिब्रूगढ़ जिला अंतर्गत मोरान क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने, मोरान - सोनारी सड़क पर रेलवे क्रोसिंग पर ओवरब्रिज बनाने, मोरान पुलिस पोईन्ट पर डिजिटल ट्रफिक सिग्नल बनाने, नगर में यानवाहन को नियंत्रित करने के साथ ही वाहन स्टेण्डों को उपयुक्त स्थान की व्यवस्था करने, मुल्यवृद्धि नियंत्रित करने, मोरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समक्ष स्थापित प्रतिमाओं के साफसफाई और रखरखाव की व्यवस्था करने, मोरान नगर के विकास से किनारा किए आयल इंडिया लिमिटेड मोरान तेलक्षेत्र को मोरान के विकास हेतु आर्थिक योगदान देने का आहवान, मोरान के आसपास के क्षेत्र में फैल रहे नशे के मकड़जाल को नियंत्रित करने की मांग प्रशासन, विभाग आदि से करना शामिल है ।