आगरा: एसएसपी प्रभाकर चौधरी आज शाम को क्षेत्र में निकले थे। एसएसपी को निकलता देख थाना प्रभारी सड़कों पर उतर आए। शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ शुरू हो गई। जिले भर के आंकड़े की बात करें तो शहर में 500 और देहात में 336 शराबी पकड़े गए हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मंटोला में ही 33 व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़े गए।जो 33 व्यक्ति शराब पीते हुए पकड़े गए थे उनको थाने में ले जाकर थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते हैं सार्वजनिक स्थानों पर ना तो शराब पिएंगे और ना ही पीने देंगे। पुलिस के डंडे को देखकर थाने में अच्छे-अच्छों की शराब उतर गई थी। पुलिस ने सभी का चालान किया है। इधर एत्माद्दौला में सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में कई शराबी ठेके के बाहर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़े गए। सीओ ने एक ठेके को भी सील किया है।