कहते हैं कि दुर्घटना से देर भली है अकसर ये लाइनें सड़क के किनारे वाहनों को तेज रफ्तार और बेतरतीब तरीके से चलाने से रोकने के लिए साइन बोर्ड पर या किसी बैनर पर लिखी होती हैं. जीवन के अन्य पहलुओं पर भी ये लागू होती है और खास तौर पर आज के सोशल मीडिया के इस दौर में तो ये और भी ज्यादा अहम है.अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का ही उदाहरण ले लीजिए. बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर वह भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन इस चक्कर में एक बड़ी गड़बड़ी कर बैठे. वीरेंद्र सहवाग भी सोशल मीडिया में फैली एक फेक न्यूज का शिकार हो गए.