स्वर्गीय लायन मुंगीलाल अग्रवाल को मरणोपरांत नागरिक अलंकरण प्रदान

मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन के प्रतिष्ठापक अध्यक्ष, प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाज वंधु, समाजसेवी स्वर्गीय लायन मुंगीलाल अग्रवाल को श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चेरिटेबल ट्रस्ट ने मरणोपरांत नागरिक अलंकरण प्रदान किया । श्री राधाकृष्ण विवाह भवन में आयोजित ट्रस्ट के आम सभा में ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रहलाद तोदी, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, कैलाश बेड़िया, बिनोद भरतिया, लता तोदी अग्रवाल आदि ने लायन मुंगीलाल अग्रवाल के पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल को यह सम्मान प्रदान किया । इस सम्मान में फुलान गमछा, दोसाला, स्मृति चिन्ह, जापी, प्रस्सति पत्र सामिल था । इस अवसर पर देवकीनंदन अग्रवाल की पत्नी ललीता देवी अग्रवाल, पुत्र देबेक अग्रवाल एवं हिमालय अग्रवाल तथा पुत्री रितिका अग्रवाल भी उपस्थित थे । बताते चलें कि पुत्र देवकीनंदन अग्रवाल भी अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलते हुए पिता लायन मुंगीलाल अग्रवाल के स्मृति में मोरान गांधी उद्यान के समीप लायन मुंगीलाल अग्रवाल भवन का निर्माण करवाया है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का कार्यालय और प्रथम तल्ले पर आम लोगों के लिए पुस्तकालय भी बनवाया है ।