असम सहित पुरे उतर पूर्वांचल में सब्जी की आपूर्ति करने वाला सब्जी उत्पादन का केंद्र दरंग ज़िले के खारुपेटिया के सब्जी उत्पादकों में हाहाकार मचा हुआ है और इसका कारण है पिछले एक महीने से लगातार वारिश होना साथ ही बाढ़ आना | इस अंचल के प्रगतिशील किसान हबीबुर रहमान ने बताया कि दुसरो को सब्जी आपूर्ति करने वाला खारुपेटिया के सब्जी उत्पादक अपने खाने के लिए अरुणाचल प्रदेश और मेघालय से सब्जी की आमदनी कर रहे है इसके साथ ही उन्होंने कहाँ कि सब्जी उत्पादक किसानो को बेमौसम बरसात और बाढ़ के कारण बहुत आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा बहुत किसान कर्ज में डूबे हुए है कइयों के सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है