राज्य के अन्य प्रांतो की तरह दरंग ज़िले में भी कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ने लगी है | आज मंगलवार को पुनः 13 लोग कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए | इस तरह ज़िले में प्रथम जुलाई से अब तक कुल 113 लोग कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए जिसमे 45 संक्रमित लोग स्वास्थ्य हो गए जबकि 68 लोग अब भी कोविद 19 पॉजिटिव संक्रमित होकर अपने अपने घरो में एकांतवास में रह कर चिकित्साधीन है इधर स्वास्थ्य बिभाग ने भी कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते कहर को देखते हुए ज़िले के अलग अलग प्रांतो में कोरोना प्रतिरोधक वेक्सीन की दूसरी  डोज और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए बुस्टर डोज देने के लिए शिविर का आयोजन कर रही है