बालोतरा, 05 नवंबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने विभागीय कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की सभी गारन्टी पीरियड की सड़को के पेचवर्क के कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि नगर परिषद अभियान चलाकर शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर परिषद बिना किसी भेदभाव के अमिक्रमण हटाये। उन्होने नगर परिषद को टीम बना सीवरेज में रासायनिक पानी छोडनें वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर जिला कलक्टर श्री यादव ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों, डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिये प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होने नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों को गुणवत्तापुर्ण पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कल्याणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड को सही करावे, साथ ही ड्रिनेज सिस्टम की साफ सफाई करवाने का कार्य समय पर पुर्ण करावें। उन्होने निर्देश दिये कि कल्याणपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास अतिक्रमण को हटाने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र मेहता, नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र चौकीदार, सहायक अभियंता अखाराम पंवार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।