आगरा: एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में एक युवक ने कई युवतियों के फोटो खींच लिए। और फिर उन्हें अश्लील वीडियो और भद्दी गालियों के साथ एडिट करके फेसबुक पर वायरल कर रहा है परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो तीन सितंबर को थाना एत्मादपुर में युवक संदीप ठाकुर के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन मुकदमा दर्ज ना होने की बाद आज एक समाजसेवी अंशुमन ठाकुर के नेतृत्व में महिलाएं और पुरुष थाने पहुंचे जहां पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया था इसलिए जांच में समय लगा एत्मादपुर सीओ द्वारा आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिए गए हैं मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
युवतियों के अश्लील फोटो वायरल कर धमकाने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2022/09/nerity_121c0e4b6ac3d9b67909f2c3eabde93c.jpg)