आगरा: लोहामंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के लॉकर से एक ग्राहक के लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए हैं। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित ने बैंक कर्मियों पर शक जाहिर किया है।

मारूति एस्टेट निवासी वेद प्रकाश जैन ने 11 सितंबर 2021 को पंजाब नेशनल बैक की शाखा में लॉकर लिया था। पति और पत्नी लॉकर चेक करने के लिए पहुंचे थे। कर्मचारी ने लॉकर में चाबी खोलने के लिए लगाई, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं खुला। इसी बीच कर्मचारी ने उन्हें बताया कि लॉकर तो पहले से ही खुला हुआ है। पत्ती अटके होने की वजह से पूरी तरीके से नहीं खुल रहा है। यह सुनकर वह घबरा गए। बैंक मैनेजर भी उनके पास में पहुंच गए। काफी प्रयासों के बाद लॉकर खुल गया। लॉकर के अंदर रखा पूरा सामान गायब था। वेद प्रकाश के अनुसार लॉकर के अंदर लाखों रुपए के जेवरात रखे हुए थे। इंस्पेक्टर लोहामंडी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।