कंपनी के द्वारा कहा गया है कि रियलमी 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है यह फोन पहले से ही चाइनीज बाजार में उपलब्ध है।

Realme इन दिनों एक नई सीरीज पर काम कर रही है। कंपनी आगामी 29 जनवरी को Realme 12 Pro सीरीज के अनावरण की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर चुकी है। लॉन्च से पहले कई जगह इसके स्पेक्स की जानकारी भी आ चुकी है।

वहीं हाल ही में ब्रांड के द्वारा अपकमिंग स्मार्टफोन्स के कैमरा सेंसर्स के बारे में जानकारी दी गई है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Realme 12 Pro, 12 Pro+ कैमरा डिटेल कन्फर्म

कंपनी के द्वारा कहा गया है कि रियलमी 12 Pro+ में Sony IMX890 सेंसर प्रदान किया जाएगा। इसमें व्यापक रूप से फ्लैगशिप और सब-फ्लैगशिप फोन पर उपयोग किया गया है। Realme 12 Pro में बिल्कुल नया Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की बात कही गई है। बता दें यह IMX882 सेंसर LYT-600 सेंसर के समान है, यह फोन पहले से ही चाइनीज बाजार में उपलब्ध है।

जारी किए पोस्टर से से पता चलता है कि 12 Pro+ के रियर कैमरा सेटअप में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा प्रदान किया जाएगा। वहीं 12 प्रो में 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है। दोनों डिवाइसों में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होने की भी बात कही गई है।