Asia Cup 2022: एशिया कप से सुपर-4 में आज भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान (Pakistan) से पिछला मुकाबला हारने के बाद ये मुकाबला भारत के लिए 'करो या मरो' वाला होने वाले है. एशिया कप में बने रहने लिए भारत को आज हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. पाकिस्तान से मिली पिछली हार को भुलाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
भारत का पलड़ा भारी
इस साल की दोनों टीमों की टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. इस साल टी20 क्रिकेट में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत ने इस साल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 18 में भारत को जीत मिली और 5 में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं हमारी पड़ोसी टीम श्रीलंका का इस साल खराब प्रदर्शन रहा है. श्रीलंका ने इस साल 14 टी20 मुकाबले में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 9 मैच में हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है.