टीवी से बॉलीवुड और अब साउथ सिनेमा में भी अपने पैर जमा चुकीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सीता रामम' साउथ दक्षिण भारतीय दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है। तमिल, तेलुगू और मलयालम में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसको देखते हुए मेकर्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला किया। राघवपुडी द्वारा निर्देशित 'सीता रामम' 2 सितंबर को हिंदी पट्टी दर्शकों के लिए रिलीज की गई है। फिलहाल अब इसके दूसरे दिन के शुरूआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।

फिल्म 'सीता रामम' में मृणाल ठाकुर के अपोजिट अभिनेता दुलकर सलमान हैं, जबकि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है। बात करें बजट की तो सीता रामम को बनाने में 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 5 अगस्त को इसे तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया गया था और यह फिल्म यह बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट पहले ही निकालने में सफल रही है। फिलहाल हिंदी में रिलीज से अब इसके कलेक्शन में और भी इजाफा होगा।

फिल्म सीता रामम ने हिंदी में धीमी शुरुआत की है। अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में हल्का उछाल देखने को मिला है। जहां रिलीज के पहले दिन हिंदी में 'सीता रामम' ने करीब 70 लाख रुपये कमाए हैं, तो वहीं दूसरे दिन बढ़त बनाते हुए फिल्म 83 लाख रुपये कमाने में सफल हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को इसे वीकएंड का फायदा मिलेगा और ये फिल्म तकरीबन 1 करोड़ तक कमाई कर लेगी।

'सीता रामम' से मृणाल ठाकुर ने तेलुगू सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। फिल्म की कहानी 1964 में स्थापित 'सीता रामम' यानी मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में सलमान एक सैनिक के किरदार में हैं, तो मृणाल उनकी प्रेमिका हैं। वहीं, रश्मिका ने आफरीन नाम की लड़की का किरदार निभाया है। नफरतों के दौर में 'सीता रामम' एक खूबसूरत प्रेम कहानी गढ़ी गई है।