मोरान हिंगरीजन में तृतीय वार्षिक सार्वजमिक दुर्गा पूजा के तैयारियों में जुटा आयोजन समिति
चराइदेव जिले के मोरानहाट के पास हिंगरीजन चाय बागान में आगामी 1, 2, 3, 4 और 5 अक्टूबर को पांच दिनों के लिए तीसरी वार्षिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच स्थायी उत्सव समिति के अध्यक्ष मीनू मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष विकास शर्मा और प्रधान संपादक संजय नाग ने पूजा समारोह के लिए श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पहले ही विस्तृत तैयारी कर ली है। वहीं आयोजन समिति के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार भी स्थानीय मुर्ति कलाकार मानस प्रतिम बोरा की हस्तनिर्मित मूर्ति वेदी पर रखी जाएगी। इस बीच कलाकार मूर्तियां बनाने में दिन-रात व्यस्त हैं। 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे मूर्तियों की स्थापना के उद्घाटन समारोह के बाद, भक्तों के लिए पूजा अगले दिनों में जारी रहेगी। पूजा का समापन 5 अक्टूबर को दिन में प्रतिमा विसर्जन के बाद ही होगा। उधर, तीसरी वार्षिक सार्वजनिक दुर्गा पूजा उत्सव समिति ने कहा है कि लखी पूजा 9 अक्टूबर को इसी स्थान पर मनाई जाएगी।