"शरत कालर रात्रि अति वितोपन, रासक्रीडा करिते कृष्णर भैला मन।        

रोहा के उत्तर बालिपाडा में आगामी 8नवंबर से दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ श्रीकृष्ण रास महोत्सव की तैयारी की जा रही है।

     बालिपाडा आंचलिक रास महोत्सव उद्जापन समिति के अध्यक्ष देवलाल कोंवर,कार्यकरी अध्यक्ष सोभन कोंवर और सचिव द्वीपसिंह डेकाराजा ने दी जानकारी के अनुसार रास महोत्सव के प्रथम दिन 8नवंबर को भोर तिन बजे प्रभात फेरी के साथ महोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही 6बजे परिवेश निकाकरण,7बजे खोल प्रसंग,8.30बजे झंडारोहन करेंगें अध्यक्ष देवलाल कोंवर,स्मृति तर्पण करेंगें विशिष्ट समाजसेवक कुशल बरदलै,9.30बजे नाम प्रसंग,10.30बजे से श्रीमद्भागवत शोभायात्रा निकाली जायेगी।11बजे से श्रीमद्भागवत पाठ और माताओं द्वारा दिहानाम का परिवेशन किया जायेगा।5बजे द्वीप प्रज्वलन और नाम प्रसंग।रात्री 9बजे से बलोराम दास और मृदुल दास के संचालन में श्रीकृष्ण रासक्रीडा़ "केलिगोपाल "का उद्घाटन करेंगे मरिगांव के विधायक तथा असम भैयाम जनजाति उन्नयन निगम के अध्यक्ष रमाकांत देव की। रस महोत्सव के द्वितीय दिन 9नवंबर को प्रात:परिवेश निकाकरण,माताओं द्वारा दिहानाम, दोपहर 4बजे प्रभु प्रतिष्ठा विसर्जन और ध्वजा अवनमित कर दो दिवसीय रास महोत्सव का समापन किया जायेगा।