ऑपरेशन अमानत के तहत पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने लौटाया यात्रियों का खोया सामान

जनवरी से जून, 2022 के दौरान 2.3 करोड़ रुपये का सामान लौटाया गया

पश्चिम रेलवे का सुरक्षा विभाग अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। आरपीएफ उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी दिशा में यात्रियों के लिए उनका खोया हुआ सामान वापस पाने को आसान बनाने के लिए आरपीएफ ने एक नई पहल की है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कई यात्री ट्रेन में चढ़ने या स्टेशन से निकलने की हड़बड़ी में अपना कुछ सामान भूल जाते हैं। "ऑपरेशन अमानत" के तहत आरपीएफ कर्मी ऐसे सामानों को सुरक्षित रखने और उन्हें सही मालिकों को वापस दिलाने में मदद करते हैं। चालू वर्ष के दौरान जनवरी से जून, 2022 तक ऑपरेशन 'अमानत' के तहत, आरपीएफ ने 1109 यात्रियों का लगभग 2.3 करोड़ रु. मूल्‍य का सामान लौटाया गया है। इन में से अकेले पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल में 641 यात्रियों का लगभग 1.41 करोड़ रुपये मूल्‍य का सामान बरामद किया गया। अहमदाबाद मंडल में 24.78 लाख रुपये मूल्य के 92 यात्रियों का सामान, वडोदरा मंडल में 178 यात्रियों का 23.10 लाख रुपये मूल्‍य का, रतलाम मंडल में 95 यात्रियों का 28.29 लाख रुपये, रा मूल्‍य का, राजकोट मंडल में 63 यात्रियों का 10.10 लाख रुपये मूल्‍य का और भावनगर मंडल में 40 यात्रियों का 3.62 लाख रुपये मूल्‍य का सामान वापस किया गया। जांच के बाद इन यात्रियों को खोया हुआ उनका सामान वापस कर दिया गया। इन सामानों की पुनर्प्राप्ति के मामलों में बैग, मोबाइल फोन, पर्स, लैपटॉप आदि जैसा सामान शामिल है।

श्री ठाकुर ने आगे बताया कि कैलेंडर वर्ष 2021 में आरपीएफ ने 25.78 करोड़ रुपये मूल्य का 1318 यात्रियों का सामान पुन: प्राप्‍त किया गया है। इनमें से 840 यात्रियों के लगभग 1.82 करोड़ रुपये मूल्‍य का सामान अकेले मुंबई सेंट्रल मंडल में ही पुन: प्राप्‍त किया गया।

पश्चिम रेलवे का रेलवे सुरक्षा बल (RPF) यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम करता है। आरपीएफ ने रेलवे की संपत्ति के खिलाफ अपराध का पता लगाने के लिए निवारक उपायों के साथ-साथ विभिन्‍न उपाय करके देश भर में दूर-दूर तक फैली रेलवे की विशाल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है।

 पत्रकार _: रवि बी. मेघवाल sms news @social_media_sandesh