मारवाड़ी युवा मंच के मोरानहाट शाखा द्वारा मास्टर शेफ मोरान सीजन 2 प्रतियोगिता टीम मास्टरचेफ के तत्वधान में तथा अमूल कंपनी द्वारा सह -प्रायोजित श्री राधाकृष्ण विवाह भवन परिसर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कांता भरतिया द्वारा द्वीप प्रजवल्लन के साथ की गई । इस अवसर पर उपस्थित व्यक्तित्व विकास के राष्ट्रीय निर्देशक राज चौधरी, कार्यक्रम के निर्णायक मंडली और प्रायोजक लोकेंद्र जैन और बाबूलाल शर्मा का अभिनंदन किया गया । प्रतियोगिता कुल 3 राउंड में विभाजित थी । इसमें 12 दलों ने भाग लिया । कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डिब्रूगढ़ से आमंत्रित एकता बगरिया और रचना गाड़ोदिया ने अपना सानिध्य प्रदान किया और निष्पक्ष रूप से सटीक और उचित निर्णय दिया । पहले दो राउंड के समाप्ति पर टॉप 5 दल फाइनल राउंड के लिए अग्रसर हुए । अंत में खुशबू भरतिया और साक्षी कनोई की जोड़ी को मास्टरसेफ़ मोरान सीजन 2 के खिताब से नवाजा गया । प्रथम उपविजेता के रूप में पूजा पसारी और रितिका पसारी की जोड़ी विजेता हुई तथा अभिषेक मोर और शिल्पा मोर की जोड़ी को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया । डिंपी मोर और चेतना बेड़िया को बेस्ट मॉकटेल, निकिता मारोदिया और श्वेका मारोदिया को बेस्ट डेजर्ट तथा पूजा पसारी और रितिका पसारी को बेस्ट स्नैक्स के अलग अलग वर्गो में विजय चुना गया । बाकी सभी दलों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर शाखा द्वारा हालि में आयोजित किए गए ऑनलाइन रील प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।मोरानहाट शाखा के इस अनूठे और अनुपम आयोजन को कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सभी लोगो ने पसंद किया और सराहनीय बताया । कार्यक्रम का पहला सीजन सन 2019 में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में उपस्थित राज चौधरी, वरिष्ठ सदस्य बीजू मोर, विमल अग्रवाल और दीपक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रम शाखा में निरंतर रूप से होते रहने चाइए जिससे नए नए हुनर उभर के सामने आते रहे और साथ ही सभी ने अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल और पूरी टीम को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल, सचिव राहुल पसारी, और मास्टरचैफ उपसमिति के सदस्य अरविंद गाड़ोदिया, अर्चना गाड़ोदिया, बिनीता जालान, आदिश अग्रवाल,और नेहा चौधरी ने सभी अतिथियों, प्रायाजको,सहयोगियों, समाजबंधुओ, मंच सदस्यो का आभार व्यक्त किया । अंत में शाखा सदस्य विनीता जालान ने कार्यक्रम हेतु धन्यवाद प्रस्ताव सभी के समक्ष रखा और शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई । इस आशय की जानकारी शाखा के जन संपर्क अधिकारी आदिश अग्रवाल ने दी ।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं