दरंग ज़िले के श्यामपुर थाना के अंतर्गत रौमारी से बोगरीबारी जाने के क्रम में कॉलेज का दो छात्रा धनश्री नदी के प्रवल वेग में बह गया | घटना शुक्रवार की संध्या की है जब माजेदा खातून और मार्जिया खातून नामक दो छात्रा अपनी पढाई के पश्चात घर बोगरीबारी जाने के लिए रौमारी गाँव में धनश्री नदी के किनारे पहुंची और एक नाविक को नाव के सहारे धनश्री नदी पार कराने का आग्रह किया | आरोप के अनुसार नाविक ने दोनों छात्रा से तीस तीस रुपैया की मांग की लेकिन दोनों छात्रा के पास पैसा नहीं होने के कारण दोनों छात्रा ने जान जोखिम में डालते हुए केला के पौधा से बना नाव के सहारे धनश्री नदी को पार करने का असफल प्रयास की और इसी प्रयास में धनश्री नदी के प्रवल वेग में दोनों बह गयी दोनों को डूबते देख दो तीन मछुवारे ने नदी में कूद कर दोनों छात्राओं को पानी के अंदर से बेहोसी के हालात में बरामद कर रौमारी बाजार तक लाया फिर 108 एम्बुलेंस के सहारे मंगलदे असामरिक चिकित्सालय में ले जा कर चिकित्साधीन कराया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है और चिकित्सको के अनुसार दोनों अब खतरा से बाहर है इस तरह एक नाविक के जिद के कारण दो होनहार छात्रा मृत्यु के मुख में पहुंच गया था इस घटना को लेकर स्थानीय लोग नाविक के ऊपर खफा है