नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में असद के साथ शूटर गुलाम भी मारा गया। झांसी में एनकाउंटर की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें असद के हाथ में अत्याधुनिक हथियार दिखाई दे रहा है

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि असद और गुलाम के पास से विदेशी हथियार, बुलडॉग इत्यादि बरामद हुए हैं। ऐसे में आज हम आपको असद के पास से बरामद हुई विदेशी पिस्टल वॉल्थर पी88 (Walther P88) के बारे में अहम जानकारी देंगे।

वॉल्थर पी88 के आते हैं तीन वैरिएंट

जर्मन मेड वॉल्थर पी88 एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल है। इस पिस्टल के तीन वैरिएंट आते हैं। इस पिस्टल को साल 1983 में पहली बार डिजाइन किया गया था। हालांकि, समय के साथ-साथ इसमें कई बदलाव भी किए गए। पहला वैरिएंट साल 1983 में तैयार हुआ था। हालांकि, कंपनी ने साल 1997 में स्टैंडर्ड वैरिएंट की ब्रिक्री बंद कर दी थी। यह 7.4 इंच लंबी है।

पी88 कॉम्पैक्ट

पी88 का दूसरा वैरिएंट पी88 कॉम्पैक्ट है। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए, लेकिन पुरानी पिस्टल की तुलना में यह थोड़ी हल्की और छोटी है। इसकी लंबाई 7.1 इंच है। इस पिस्टल में 9x19 मिलिमीटर की पैराबेलम गोलियां लगती हैं।

पी88 कम्पटीशन

वॉल्थर पी88 का तीसरा वैरिएंट पी88 कम्पटीशन है। कंपनी ने साल 1993 से लेकर 2000 तक इसका उत्पादन किया। यह 101 मिमी लंबी बैरल के साथ कॉम्पैक्ट मॉडल का स्पोर्ट्स स्पेशल वैरिएंट है। इसका लॉकिंग सिस्टम बिल्कुक कॉम्पैक्ट वैरिएंट जैसा ही है।

वॉल्थर पी88 की रेंज 60 मीटर है। साल 2000 में कंपनी ने इसको उत्पादन बंद कर दिया था। इस पिस्टल में 15 राउंड की अलग होने वाली बॉक्स मैगजीन लगती है।

'बुलडॉग रिवॉल्वर'

वॉल्थर पी88 के अलावा क्राइम सीन से एक रिवॉल्वर भी बरामद हुई, जो ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर के नाम से जानी जाती है। इंग्लैंड के बर्मिंघम के फिलिप वेब्ले एंड संस ने साल 1872 में 'बुलडॉग' को लॉन्च किया था। बुलडॉग एक डबल एक्शन रिवॉल्वर है। इसकी रेंज 18 मीटर है। दरअसल, इस रिवॉल्वर की लंबाई काफी कम होती है। इसी वजह से बुलडॉग को पॉकेट रिवॉल्वर भी कहा जाता है