मुंबई, 28 जुलाई, 2022

मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच गुजरात एक्सप्रेस में 'एक्सप्रेस कार्गो सेवा' की शुरुआत

रेल पोस्ट गति शक्ति" पहल के अंतर्गत भारतीय रेलवे और भारतीय डाक विभाग के संयुक्त सहयोग से शुरू हुई सेवा

                                                                                                       

यह सेवा माल और पार्सल की लॉजिस्टिक आवाजाही के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी

फोटो कैप्शन: पहली एवं दूसरी तस्वीरों में मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जी.वी. एल. सत्या कुमार और महाराष्ट्र सर्किल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सुश्री वीना आर. श्रीनिवास मुंबई-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस में शुरू की गई "एक्सप्रेस कार्गो सेवा" को अन्‍य वरिष्‍ठ रेल एवं डाक विभाग के अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। अंतिम तस्‍वीर मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जी.वी. एल. सत्या कुमार और महाराष्ट्र सर्किल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सुश्री वीना आर. श्रीनिवास प्रेस को संबोधित करते हुए।

      पीएम गति शक्ति कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पश्चिम रेलवे ने रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा के अंतर्गत एक नई पहल है। भारतीय डाक के सहयोग से गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन में "एक्सप्रेस कार्गो सेवा" की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत मुंबई से पहले कंसाइनमेंट को ट्रेन नंबर 22953 मुंबई-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस में लोड किया गया, जिसे गुरुवार, 28 जुलाई, 2022 को मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जी. वी. एल. सत्या कुमार और महाराष्ट्र सर्कल की मुख्‍य पोस्टमास्टर जनरल सुश्री वीना आर. श्रीनिवास के साथ पश्चिम रेलवे और भारतीय डाक विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा पहल के अंतर्गत "एक्सप्रेस कार्गो सेवा" को माल और पार्सल के लॉजिस्टिक मूवमेंट के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए लागू किया गया है। भारतीय रेलवे और भारतीय डाक के सहयोग से संयुक्त पार्सल उत्पाद को बिजनेस टू कंज्यूमर (बी2सी) और बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) बाजार को लक्षित करने के लिए विकसित किया गया है। यह ई-कॉमर्स और एमएसएमई बाजार पर फोकस करता है जो 35 से 100 किलोग्राम के बीच भार वर्ग के बाजार के रुझान के अनुसार सस्ती कीमत प्रदान करता है। यह पहल डाक विभाग के फर्स्ट माइल और लास्ट माइल कनेक्टिविटी लाभ और रेलवे की मिडिल माइल शक्ति का लाभ उठाकर एंड टू एंड लॉजिस्टिक समाधान प्रदान करने के लिए हालिया बजट घोषणा के अनुसार शुरू की गई है। यह उन्नत सुरक्षा के साथ घर-घर जाकर सेवा प्रदान करने में मदद करेगा। यह सेवा विशेष रूप से ई-कॉमर्स कंपनियों, फार्मा कंपनियों, रेडीमेड कपड़ा कारखानों, इंजीनियरिंग सामान के निर्माताओं, मोटर वाहन के भागों, उपभोक्ता उत्पादों आदि के लिए फायदेमंद होगी।

श्री ठाकुर ने आगे बताया कि मुंबई में जीपीओ बिल्डिंग के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक्सप्रेस कार्गो सेवा के शुभारंभ के लिए आयोजित प्रेस मीट के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सत्या कुमार और महाराष्ट्र सर्कल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सुश्री वीना आर. श्रीनिवास ने प्रेस को संबोधित किया। श्री सत्या कुमार ने बताया कि देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई से ऐसी सेवा शुरू करने के लिए पश्चिम रेलवे और भारतीय डाक द्वारा यह पहल एक बड़ा कदम है। यह रेलवे द्वारा घरेलू कार्गो के परिवहन की क्षमता का उपयोग करने में मदद करेगा। यह सेवा एग्रीगेटर्स को सस्ती कीमतों पर और तेज गति से एंड टू एंड तक समाधान प्रदान करेगी।

श्री ठाकुर ने यह भी बताया कि रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा को सबसे पहले पश्चिम रेलवे की ट्रेन संख्या 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सूरत स्‍टेशन से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। यह योजना भारतीय रेलवे पर अपनी तरह की पहली योजना थी और कंसाइनमेंट से लदी पहली पार्सल वैन 31 मार्च, 2022 को सूरत से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी।