प्रेस विज्ञप्ति

बोटाद शराब दुखान्तिका दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार की लापरवाही का नतीजा, मृतकों को मुआवज़ा एवं अपराधियों को सख्त सज़ा दी जाए - एस डी पी आई

28/07/2022 अहमदाबाद, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस डी पी आई) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शराब बंदी वाले प्रदेश गुजरात के बोटाद ज़िले में पिछले दिनों तारीख़ 25/07/2022 को गुजरात सरकार की लापरवाही की वज़ह से घटित घटना पर संवेदना व्यक्त की जिसमें जहरीली शराब पीने से अभी तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब भी मौत और ज़िन्दगी के बीच संघर्ष कर इलाज के लिए भर्ती हैं। यह घटना पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है क्यों कि गांधी के गुजरात में शराब पर पाबंदी होते हुवे आखिर ये शराब मिल कैसे रही है जो कि एक जांच का विषय है और इस से यह प्रतीत होता है कि सरकार ने इस घटना पर उस समय गंभीरता से कोई कार्यवाही नहीं की जब स्थानीय सरपंच ने बाकायदा पूरे मामले को लिखित में दे कर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया था आज सरकार अपनी इस नाकामी का बोझ पुलिस कर्मियों पर डालते हुये उन्हें सस्पेंड कर दिया जब की इस कांड में पुलिस से ज्यादा वो सरकार जिम्मेदार है जो कोरोना काल में रात दिन खड़े रहने वाली पुलिस के परिश्रम का श्रेय भी खुद लेती है।

*एस डी पी आई* गुजरात सरकार से मांग करती है कि इस लट्ठा कांड में मरने वालों को 5 - 5 लाख और हॉस्पिटल में एडमिट लोगों को 50,000 रुपये प्रदान करे और जो बच्चे यतीम हो गए उनकी पुरी शिक्षा का ख़र्च सरकारी खजाने से उठाये जाने के आदेश जारी करे तथा घटना के दोषियों को कड़ी सजा दीये जाने के लिए फ़ास्ट ट्रेक अदालत में मुकदमा चलाया जाए।

अबरारूद्दीन शेख,

 प्रेस सचिव,

ज़िला कमेटी

एस डी पी आई 

अहमदाबाद, गुजरात

संपर्क - 9727918060, 9727684942

रिपोर्टर : वारिस सैयद

हिमतनगर