दरंग ज़िले के खारुपेटिया थाना अंतर्गत कुवारीपुखूरी गाँव में मंगलवार की रात एक गुप्त सूचना के आधार पर वन बिभाग ने एक अभियान चला कर टाँगनी नदी में अबैध रूप से मिटटी खनन कर रहे डम्पर को जब्द करने में सफलता प्राप्त की वन बिभाग की कार्यवाई को देखते हुए रात का अँधेरे का फायदा उठा कर अन्य वाहन भागने में सफल रहा वन बिभाग ने जब्द डम्पर AS28C7270 को मंगलदे स्थित खंड वन अधिकारी कार्यालय में बिभागीय कार्यवाई के लिए ले गया उल्लेखनीय है क़ि उतर कामरूप वन संमंडल के DFO शनिदेव चौधरी के नेतृत्व में दरंग ज़िले में वन बिभाग ने पिछले कुछ दिनों में अभियान तेज करते हुए अबैध आरा मिल , बालू पत्थर के साथ मिटटी का अबैध खनन के बिरुद्ध कार्यवाई करते हुए कई आरा मिल के साथ भारी मात्रा में काठ और बालू पत्थर और मिटटी ढोने वाला वाहन को जब्द किया है