मोरानहाट शाखा मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सौजन्य से मोरान में श्री रानीसती दादी मंगल पाठ संपन्न
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मोरानहाट शाखा के सौजन्य से आज मोरान के श्री राधाकृष्ण विवाह भवन में श्री रानीसती दादी मंगल पाठ संपन्न हुवा । इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़चढ़कर पाठ में भाग लिया । श्रद्धा भक्ति से संपन्न पाठ के पश्चात आयोजित भंडारे में सभी भक्तों के साथ समाजबंधुवों ने भी प्रसाद ग्रहण किया । समारोह के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए शाखाध्यक्षा नीता मोर तथा सम्पादिका शीमा अग्रवाल ने सभी सदस्याओं तथा सभी सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित किया ।