मोरानहाट क्रिड़ा संस्था के सौजन्य से अभिरुचि क्रिड़ा दिवस पर पुरस्कार युक्त प्रदेश स्तरीय मिनी मैराथन
मोरानहाट क्रिड़ा संस्था के सौजन्य तथा मोरानवासियों के सहयोग से मोरान महाविद्यालय खेल मैदान में आगामी 3 सितंबर को 39 वें अभिरुचि क्रिड़ा दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है । बताते चले कि 1974 में गठित मोरानहाट क्रिड़ा संस्था का हालही में पुनगर्ठन किया गया और राजस्व मंत्री जुगेन मोहन को संस्था का अध्यक्ष बनाया गया । संस्था की प्रथम कार्यकारिणी समिति का गठन 28 आगस्त की साम मोरानहाट निरिक्षक भवन में आयोजित की गई । इस अवसर पर मंत्री श्री मोहन ने बताया कि अभिरुचि क्रिडा दिवस के अवसर पर पुरस्कार युक्त प्रदेश स्तरीय मिनी मैराथन का आयोजन 3 सितंबर को प्रातः किया जाएगा । 7.30 बजे माहमारा राजस्व चक्राधिकारी इंडिका गोगोई सामुहिक दौड़ का उदघाटन करेंगी । 8.30 बजे ध्वजारोहण के पश्चात 9 बजे क्रिड़ा स्पर्धा का उदघाटन मोरानहाट थाना प्रभारी अतुल पाटर करेंगे । 2 बजे प्रिती फुटबॉल का उदघाटन जोरहाट के सांसद तथा चराईदेव जिला क्रिड़ा संस्था के अध्यक्ष तपन कुमार गोगोई करेंगे । 3 बजे पुरस्कार वितरत के साथ ही विशिष्ट खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा । मोरानहाट क्रिड़ा संस्था के अध्यक्ष मंत्री जुगेन मोहन के साथ कार्यकारी अध्यक्ष कुषल दत्त, संयुक्त सचिव अनुपज्योति भुयां एवं जीवनज्योति गोगोई, सचिव हेमंत सुतिया, कोषाध्यक्ष चंंन्द्रशेखर सेतिया ने क्रिड़ा प्रेमियों से क्रिड़ा का आनंद उठाने तथा इसमें सहभागिता निभाने का आहवान किया है ।