चांदनी चौक पर पीएमपी बस और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई, इस हादसे में बस को बहुत ज्यादा क्षति पहुंची है। इस बीच सतारा जाने वाला यातायात काफी देर तक ठप रहा। इससे कोथरुड की ओर जानेवाले ट्रैफिक पर भी बड़ा असर हुआ था। लेकिन अब दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा लिया गया है और यातायात धीमी गति से आगे बढ़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर चांदनी चौक स्थित प्रथमेश एलीट बिल्डिंग के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। एक पीएमटी बस और ट्रक आपस में भिड़ गए। इससे सतारा जाने वाला मार्ग करीब दो घंटे तक पूरी तरह से बंद रहा। नतीजतन, मुलशी, पाषाण बावधान की ओर से कोथरुड वाहन नहीं आ सकते थे, जिस वजह से शहर के लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।