दरंग ज़िले के खारूपेटिया के मेघावी छात्र सौरव पहाड़िया ने 2022 में CS एग्जीक्यूटिव परीक्षा में भारतवर्ष में 19 वे रैंक प्राप्त कर
समाज और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।सौरव पहाड़िया ने पहले भी 12 वी की
कक्षा में पूरे असम में दुतीय स्थान प्राप्त किया था। खारूपेटिया के सभी वर्ग के लोगो ने सौरव पहाड़िया के उज्जवल भविष्य सुभ कामना दी। पंकज पहाड़िया और सोभा पहाड़िया के सुपुत्र सौरव के इस सफलता पर ज़िले के बिभिन दल संगठन ने बधाई दी