बाबा रामदेव के जनमोत्स्व के अवसर पर 29 अगस्त को मोरान से डिब्रुगढ़ पदयात्रा की तैयारी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलियुग में भगवान बिष्णु के अवतार बाबा रामदेव जी के भादों सुदी दूज को जनमोत्स्व के उपल्क्ष पर मोरान से दिब्रुगढ़ तक पदयात्रा का आयोजन मोरान संघ एवं दिब्रुगढ़ संघ के सौजन्य से किया जा रहा है । संघ के अनुसार 29 अगस्त सोमवार को मोरान के श्री राधा कृष्णा मंदिर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में ज्योत एवं आरती के पश्चात प्रातः 4:31 बजे संघ दिब्रुगढ़ के लिए भक्तों का दल रवाना होगा । इस कड़ी में संघ ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है की जो भी भक्त इस यात्रा में शामिल होना चाहते है वे 27 अगस्त शनिवार तक अपना पंजीकरण करवा लें। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु संघ के मोरान के कार्यकर्ता चंन्द्र प्रकाश बेड़िया 9435788500, कमल अग्रवाल 9957317875, बिबेक पसारी 9854168515, डिब्रूगढ़ के कार्यकर्ता सुभाष तुलश्यान 9435898489 तथा बिकास शर्मा 8638228080 से संपर्क कर सकते हैं ।
 
  
  
   
  
   
   
   
  