मोरान झलम रंगागोड़ा में राष्ट्रीय शहीद दुर्गा मल्ल का 78 वां बलिदान दिवस और प्रतिमा अनावरण आज

अखिल असम गोर्खा छात्र संस्था मोरान आंचलिक समिति के सौजन्य तथा असम गोर्खा सन्मिलन, झलम शाखा समिति एवं मोरानवासियों के सहयोग से स्वाधीनता सेनानी तथा राष्ट्रीय शहीद दुर्गा मल्ल का 78 वां बलिदान दिवस और प्रतिमा अनावरण समारोह आज मोरान झलम रंगागोड़ा गोर्खा भवन प्रांगण में आयोजित किया जाएगा । प्रातः सामुहिक सफाई, ध्वजारोहण के पश्चात आयोजन समिति के सचिव सत्यनारायण नेवार तथा गोर्खा छात्र संस्था मोरान आंचलिक समिति के सचिव नंदराम थापा ने शहीद तर्पण किया । शिक्षक हरेकृष्ण नेवार तथा पदुम नेवार द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । दोपहर में मोरान के विधायक चक्रधर गोगोई शहीद दुर्गा मल्ल के प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही आम सभा एवं अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे । सभा में स्मृति ग्रंथ का विमोचन गोर्खा उन्नयन परिषद के अध्यक्ष प्रेम तामांग करेंगे । साम को शिक्षक तथा समाजसेवी मोहनलाल उपाध्याय दीप प्रज्ज्वलन करेंगे । गोर्खा छात्र संस्था मोरान आंचलिक समिति के अध्यक्ष तथा आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गणेश लामा ने कार्यक्रम में लोगों और अतिथियों के उपस्थिति का आहवान किया है ।