निंमाजी सैनिक कल्याण संगठन तथा गोदावरी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट को आप-सोसाइटी की वाघोली शाखा के संयुक्त तत्वावधान में माजी सैनिक कल्याण संगठन के कार्यलय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। संगठन के चेयरमन अनिल सातव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बिग्रेडियर राजेंद्र देसाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्वप्रथम कारगिल युद्ध में शहीद सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए ब्रिगेडियर देसाई ने कारगिल की यादें ताजा करते हुए वीर जवानों के संघर्ष को अपने शब्दों में बयां किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष अिनल सातव, वाइस चेयरमन मारुति कुटे, सेक्रेट्री आनंद गोसावी, कार्यक्रम के आयोजक कल्याण दोगड, गोदावरी अर्बन क्रेटिड को-आपरेटीव सोसाइटी की वाघोली शाखा प्रभारी कोमल तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ....... ने किया तथा आभार चेयरमन अनिल सतव.. ने माना। इस दौरान माजी सैनिक कल्याण संगठन के सदस्य, गोदावरी अर्बन क्रेडिट को-आपरेटीव सोसाइटी की वाघोली शाखा के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपर्स्थितों के लियै गोदावरी अर्बन की ओर से अल्पहार की व्यवस्था उपस्थितों के लिए की गई थी।
गोदावरी अर्बन की शाखा को दी भेंट
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात ब्रिगेडियर राजेंद्र देसाई एवं माजी सैनिक कल्याण संगठन के चेयरमन अनिल सातव ने गोदावरी अर्बन के कार्यालय को भेंट दी। जहां शाखा प्रभारी कोमल तिवारी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने शाखा की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए गोदावरी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।