आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें पेपर फाड़कर और उसे डिप्टी चेयरमैन की तरफ उड़ाने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.अबतक राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसद निलंबित किए गए हैं जो कांग्रेस पार्टी से हैं. इसके तुरंत बाद राज्यसभा को कुछ देर किए स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब कार्यवाही फिर से शुरु हो चुकी है. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि संजय सिंह वेल में थे और नारेबाज़ी कर रहे थे.उन्होंने यह भी कहा कि संजय सिंह ने पेपर फाड़ा और उसे आसन की तरफ उछाला जो आसन की पूरी तरह से अवहेलना है. इसके तुरंत बाद संजय सिंह के ख़िलाफ़ एक मोशन वॉयस वोट के साथ पारित किया गया और उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया.
संजय सिंह ऐसे 20वें सांसद हैं जिन्हें इस हफ्ते के बाकी बचे सत्र से निलंबित किया गया है, जो उच्च सदन से सांसदों के सस्पेंशन की अबतक की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने के सत्र में कृषि विधेयक के ख़िलाफ़ हंगामा करने के बाद 12 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया था.वहीं मंगलवार को वेल में विरोध प्रदर्शन कर रहे 19 सांसदों को डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह वेल छोड़ने की सलाह दी थी लेकिन वे लगातार वहीं प्रदर्शन करते रहे. बाद में ससदीय मामलों के राज्यमंत्री वी मुर्लीधरण ने उनके ख़िलाफ एक मोशन पेश किया जिसे वॉयस वोट के साथ पारित किया गया.
 
  
  
  
  
   
   
  