अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मोरानहाट शाखा ने छात्रों को दिया यूनिफॉर्म
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के मोरानहाट शाखा ने बाल विकास योजना के तहत स्वयं गोद ली हुई खटखटी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को यूनिफॉर्म प्रदान किया । शाखा ने विद्यालय के 57 छात्रों को दो दो जोडें यूनिफॉर्म देने के साथ ही उनके साथ जन्माष्टमी का भी उत्सव मनाया । विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाकर उनके साथ नृत्य भी किया । छात्रों को कलर पेंसिल, चॉकलेट, जूस, केक इत्यादि के साथ बहुत सारा खाने पीने का सामान भी दिया । शाखाध्यक्षा नीता मोर तथा सम्पादिका शीमा अग्रवाल ने कार्यक्रमों के सफल समापन पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी शाखा सदस्याओं सहित विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद प्रेषित किया ।