दूर दराज से अपनों के इलाज के लिए बूंदी जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों को अब बदलते मौसम में सर्दी व ठिठुरन से जूझना नहीं पड़ेगा। लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर बूंदी में भी निःशुल्क कम्बल निधि की सुविधा शुरू की गई हैं। जिला चिकित्सालय में जनसहयोग से पूरे सर्दी के मौसम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं कोटा ग्रीन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के संयुक्त की देखरेख में इसका संचालन किया जाएगा। जिला अस्पताल के पीएमओ कार्यालय के सामने स्थित रैन बसेरे में पूर्व विधायक  ने फीता काटकर कंबल की शुरुआत की।