नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।ईडी की कार्रवाई के खिलाफ पार्टी के मार्च में राहुल गांधी भी शामिल हुए, जिसके बाद विजय चौक पर राहुल गांधी अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ धरने पर बैठे थे। जहां दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और पार्टी के कई सांसदों को हिरासत में लिया।राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां सभी (कांग्रेस) सांसद आए। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी की बात की। वे (पुलिस) हमें यहां बैठने नहीं दे रहे हैं। संसद के अंदर चर्चा की अनुमति नहीं है और यहां वे हमें हिरासत में कर रहे हैं। यह भारत की सच्चाई है कि यह एक पुलिस राज्य है, यह सच है...मोदीजी (पीएम मोदी) एक 'राजा' हैं। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

विजय चौक पर विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद मार्ग थाने ले जाया गया। DCP नई दिल्ली ने बताया कि राहुल गांधी और 50 सांसदों को संसद के पास नॉर्थ फाउंटेन से हिरासत में लिया गया। किंग्सवे कैंप पुलिस कैंप में उन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी हिरासत में लिया। केंद्र पर हमला बोलते हुए खड़गे ने कहा कि ये मोदी जी और अमित शाह जी की साजिश है कि विपक्ष को खत्म करना और हमारी आवाज बंद करना है। हम इससे डरने वाले नहीं है..हम लड़ते रहेंगे। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन करना, अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। केंद्र सरकार ने ठान रखी है कि वे एजेंसियों का गलत उपयोग करके विपक्ष की आवाज को कुचलने और कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करेंगे। हम पूछताछ से नहीं डर रहे हैं, केस में कोई दम नहीं है, लगातार हर बात का जवाब दिया जा रहा है, लेकिन इन एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है।