पश्चिम रेल्वे के राजकोट मंडल पर सदभावना दिवस मनाया गया। सदभावना दिवस के अवसर पर राजकोट रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कुमार जैन ने डीआरएम ऑफिस के प्रांगण में आयोजित सादे समारोह में प्रातः 11.00 बजे सभी रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषाई भेदभाव से उपर उठ कर राष्ट्र के लिये कार्य करने की शपथ दिलाई । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की वर्षगाँठ को याद करने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष ‘सदभावना दिवस’ 20 अगस्त को मनाया जाता है परन्तु, इस वर्ष 19 एवं 20 अगस्त को मंडल कार्यालय में छुट्टी होने के कारण 18 अगस्त, 2022 (गुरूवार) को “सद्भावना दिवस” मनाया गया।

सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओ और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है।

      सदभावना दिवस शपथ ग्रहण समारोह में मंडल रेल प्रबंधक के अलावा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अभिनव जेफ, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधकारी श्री मनीष मेहता, अन्य सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सं. 2022/पी.आर/08 राजकोट, 18 अगस्त, 2022

*** 

पत्रकार ;;:- रवि बी. मेघवाल 

#sms #sms01 

@social_media_sandesh #social_media_sandesh