हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और नुकसान की सूचना लगातार सामने आ रही हैं. कुल्लू में बादल फटने की घटना सामने आ रही है
हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत: कुल्लू में बादल फटा, भूस्खलन में कई हताहत
हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और नुकसान की सूचना लगातार सामने आ रही हैं. कुल्लू में बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं, देर रात हुई बारिश से राजधानी शिमला के ढली टनल
हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरस रही है आफत
शिमला में दो की मौत, कई घायल
कुल्लू में बादल फटने की सूचना, भारी नुकसान की खबर
हिमाचल प्रदेश में बीती रात से हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और नुकसान की सूचना लगातार सामने आ रही हैं. कुल्लू में बादल फटने की घटना सामने आ रही है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं, देर रात हुई बारिश से राजधानी शिमला के ढली टनल के पास भी भूस्खलन की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए IGMC अस्पताल भेजा गया है. भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आए हैं जिसमें एक वैन पर चट्टान गिरने से यह हादसा हुआ है.
कुल्लू में बादल फटा, बड़ी तबाही की आशंका
जानकारी के मुताबिक, कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी के चोज गांव में सुबह के समय नाले में बादल फट गया. नाले में बादल फटने के चलते कुछ घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा गांव की ओर जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में रात से ही बारिश हो रही थी. ऐसे में सुबह के समय चोज नाले में बादल फट गया. एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नाले में बादल फटने की सूचना मिली है और अब पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी-नालों के किनारे न जाएं.