भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा ने कालबेलिया समाज से किया गया वादा निभाते हुए मानवीय संवेदना और जनप्रतिनिधित्व की सशक्त मिसाल पेश की है। समाज को श्मशान भूमि के समाधान का आश्वासन 7 दिनों में दिया गया था, लेकिन मात्र 3 दिनों में ही 5 बीघा श्मशान भूमि के आवंटन का आदेश जारी करवा दिया गया।
श्मशान भूमि को लेकर समाज की पीड़ा जैसे ही सामने आई, खारा ने तुरंत समाज के वरिष्ठजनों से संवाद कर उनकी भावनाओं, परंपराओं और दुःख को गहराई से समझा। प्रशासनिक स्तर पर निरंतर प्रयास करते हुए रिकॉर्ड समय में समाधान संभव हुआ। जिला प्रशासन की उपस्थिति में आदेश की प्रति समाज के लोगों को सौंपी गई, जिससे भरोसे को ठोस आधार मिला।
इस फैसले ने कालबेलिया समाज को न केवल राहत दी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो, तो वादे शब्दों में नहीं, कर्मों में नजर आते हैं। समाज के लोगों ने इसे सम्मान, विश्वास और न्याय की जीवंत मिसाल बताते हुए भाजपा नेता स्वरूपसिंह खारा के प्रति आभार व्यक्त किया।