शादी से मना करने पर युवक ने मां और उसकी दो बेटियों पर चाकू से किया हमला, गंभीर घायल
इटावा
इटावा नगर के महावीर नगर इलाके में रिश्तेदार युवक ने शादी से मना करने की बात इस कदर नागवार गुजरी कि उसने युवती के परिवार पर कहर ढा दिया और चाकू से हमला कर मां मांगी बाई और उसकी दो पुत्रियों पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिनको उपचार के बाद गंभीर हालत में कोटा रैफर किया है। हेमंत ने बताया कि बारा निवासी गोविंद पिछले 3- 4 वर्ष से उसके परिवार को धमकी देकर उसकी बहिन की शादी करने का दवाब बढ़ा रहा था। मंगलवार दिन में उसके माता पिता आए थे हमने मना कर दिया तो गोविंद शाम को 7 बजे बाद मेरे घर पर पहुंचा और मेरी मां और दो बहिनों को गंभीर घायल कर दिया। इस घटना के बाद इटावा पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।