"लिबर्टी स्कूल शूज़, पॉलिश, सेफ़्टी शूज़, शू केयर और परफ़्यूम उत्पादों के साथ उतरी गोरखपुर के बाज़ार में”
गोरखपुर/देश के अग्रणी फुटवियर ब्रांड लिबर्टी शूज़ लिमिटेड ने गोरखपुर में अपनी विशाल प्रोडक्ट रेंज लॉन्च करने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रतिभा कॉम्प्लेक्स, बक्सीपुर में भव्य डीलर्स मीट का सफल आयोजन किया गया, जिसमें गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डीलर्स ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुथा अशोक जैन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर ज़ोन उपस्थित रहे। उन्होंने कहा:“लिबर्टी पूर्ण रूप से स्वदेशी ब्रांड है जिसने देश और विदेश दोनों में भारत का सम्मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि गोरखपुर मेयर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव ने नए डिस्ट्रीब्यूटर फुट हेल्थ एंड कलेक्शन के डायरेक्टर रवि शंकर श्रीवास्तव को शुभकामनाएँ दीं।
प्रिंसिपल बैरिस्टर पांडे ने कहा कि “गोरखपुर को लिबर्टी जैसे गुणवत्तापूर्ण ब्रांड की आवश्यकता थी।डॉ.ऋतु सहय ने भी लिबर्टी और उसके डिस्ट्रीब्यूटर को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने स्प्रिंग–समर 2026 (SS’26) कलेक्शन भी लॉन्च किया।
कंपनी के वरिष्ठ प्रतिनिधि कृष्ण कुमार 'लवली' ने बताया कि SS’26 कलेक्शन में दो अत्याधुनिक तकनीकों को शामिल किया गया है।
हनी अरोड़ा ने जानकारी दी कि लिबर्टी अब एक संपूर्ण फैमिली लाइफस्टाइल ब्रांड जिसमें लेडीज़ पर्स, जेंट्स वॉलेट, बेल्ट, सॉक्स, शू पॉलिश, ट्रैवलिंग बैग और स्कूल बैग शामिल हैं।
गोरखपुर के डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि परिस्थितियों और बाज़ार का गहन विश्लेषण करने के बाद हम लोगों नई रणनीति और नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि गोरखपुर के उपभोक्ता लिबर्टी को वही प्यार देंगे जिसके लिए यह ब्रांड जाना जाता है।”
कार्यक्रम के समापन पर कंपनी के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने बताया कि “लिबर्टी सदैव भारतीय उपभोक्ताओं को फैशन, आराम और नवाचार का अद्वितीय संगम प्रदान करती रहेगी।”
कार्यक्रम में आयें हुए अतिथियों का राकेश लाम्बा ने आभार व्यक्त किया।