बाड़मेर। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर की प्रेरणा से बुधवार को स्व. श्री जेठमल जी जैन एडवोकेट की पुण्यतिथि पर मानव धर्म ट्रस्ट बाड़मेर में एक समय के 'भोजन प्रसाद' का आयोजन किया गया। यह पुण्य कार्य उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलादेवी तथा पुत्रों राकेश कुमार (सहायक कमीश्नर GST), मुकेश कुमार (एडवोकेट) और हिमांशु (एडवोकेट) द्वारा किया गया।
​इस अवसर पर, महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के अध्यक्ष बाबूलाल सखलेचा ने कहा कि स्व. श्री जेठमल जी जैन एडवोकेट की पुण्यतिथि पर उनके परिवारजन ने यह आयोजन कर पुण्य का काम किया है। उन्होंने विशेष रूप से मुकेश कुमार एडवोकेट की सराहना की, जो समय-समय पर ऐसे पुण्य के कार्यों में सक्रिय रहते हैं।
​​बाबूलाल सखलेचा ने बताया कि मुकेश कुमार एडवोकेट द्वारा इसी दिन सुमैर गोशाला में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर ने परिवार के इस सेवा भाव की अनुमोदना की और उन्हें साधुवाद दिया।
​​मानव धर्म ट्रस्ट बाड़मेर में आयोजित भोजन प्रसाद के वितरण में महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के वीर मुकेश कुमार एडवोकेट, हिमांशु एडवोकेट, मांगीलाल जी गोठी, रुघाराम, जूझाराम, गंगा मां और भरत शर्मा ने सक्रिय सहयोग किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।