सावी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बाड़मेर में जीएनएम प्रशिक्षण में अध्यनरत निकिता पुत्री खेमाराम कुलदीप ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर द्वारा आयोजित जीएनएम द्वितीय वर्ष की परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर सावी इंस्टिट्यूट आफ़ नर्सिंग के प्राचार्य लक्ष्मणराम मोसलपुरिया और सभी टीचर्स ने निकिता को मुँह मीठा करवा कर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की। प्रचार्य लक्ष्मण मोसलपुरिया ने बताया कि निकिता कुलदीप पढ़ाई के प्रति शुरू से ही समर्पित रही है और गत वर्ष जीएनएम प्रथम वर्ष के परिणाम में भी जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। निकिता ने बताया कि निरंतर अध्ययन और टीचर्स के मार्गदर्शन की बदौलत ये सफलता हासिल की है। निकिता के बड़े भाई राकेश कुलदीप ने सभी टीचर्स और स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए सभी स्टूडेंट्स को लक्ष्य हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की बात कही। इस दौरान सावी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग बाड़मेर की उपप्राचार्य शिल्पा तिवारी कार्यालय प्रबंधक मांगीलाल फुलवारी और नर्सिंग ऑफिसर कमलेश कुलदीप, संजय कुमार जाटोल और शैतान सिंह उपस्थित रहे।