रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में डॉ विजय बंग द्वारा 93 मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श प्रदान किया गया । जांगिड़ रोटरी भवन में क्लब द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए राज्य कर उपायुक्त अमित वैष्णव ने रोटरी क्लब की चिकित्सा सेवाओं को सराहनीय बताया । क्लब अध्यक्ष पवन गर्ग ने स्वागत भाषण के साथ ही कहा कि हमारा सौभाग्य है कि अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध डॉक्टर स्विट्जरलैंड से लौटे ,गोल्ड मेडलिस्ट डॉ विजय बंग (माहेश्वरी) द्वारा हड्डी रोग के संदर्भ में विशेष परामर्श प्रदान करने के लिए उत्तम सेवाएं प्रदान की गई।मीडिया प्रभारी ओम बांठिया ने क्लब के द्वारा आयोजित शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय बंग द्वारा रोबोटिक सर्जरी, नी रिप्लेसमेंट, घुटना , ऑर्थोस्कोपी , कंधा रिप्लेसमेंट, घुटना दर्द , कमर दर्द एवं हड्डी रोगों के संदर्भ में डॉक्टर साहब के द्वारा दी गई सेवाओं को उल्लेखनीय बताया । सचिव हितेंद्र छाजेड़ ने कहा कि शिविर में डॉक्टर विजय बंग द्वारा प्रातः 10:00 बजे से मरीजों के लिए निशुल्क जांच एवं परामर्श करते हुए सायं 6:30 बजे तक मरीजों को बड़े ही शांति के साथ और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया, यह बालोतरा क्षेत्र के लिए विशेष सेवा की सोगात है । डॉ विजय बंग ने कहा कि अहमदाबाद में सरस्वती हॉस्पिटल सैल्बी हॉस्पिटल में उनके द्वारा हड्डी रोग चिकित्सा के रूप में नियमित सेवाएं दी जा रही है बालोतरा शिविर से आने वाले मरीजों को उनकी ओर से विशेष रियायतें देने का प्रयास रहेगा। शिविर निदेशक भरत गोलेछा ने बताया कि शिविर में शांतिलाल हुंडिया ,मुकेश बंजारी ,अभिषेक जिन्दल,पवन माहेश्वरी,दीपक सर्राफ, अभिषेक गुप्ता, जितेंद्र माहेश्वरी, प्रवीण चोपड़ा, रामेश्वर भैया, सुरेश गोठी, राजेश श्रीमाली,संजय सिंहल,धनराज चोपड़ा, सुरेश नेता, कमल सोनी, मांगीलाल मालू सहित सदस्यों ने अपनी दिन भर सेवाएं प्रदान की। एवं डॉ विजय बंग के साथ आए हुए सहयोगी अनिल भट्टड़ ने दवाई तथा अन्य कार्यों में फिजियोथेरेपी के संदर्भ में परामर्श प्रदान किया।
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर । 93 मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श प्रदान