बून्दी। शुक्रवार दोपहर कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सुमन मीना की अचानक तबियत बिगड़ गयी जिसके बाद राहगीर उन्हें अस्पताल लेकर आये जहाँ उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल सुमन मीना की फील्ड ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गयी ओर वह बेसुध हो गयी। इस दौरान पास ही खड़े लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ चिकित्सको ने उन्हें देखने के बाद मेडिकल वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू दिया। महिला कॉन्सटेबल की बीमारी के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि महिला कॉन्सटेबल को काफी समय से रीढ़ की हड्डी दर्द बना हुआ है ओर पैरों में सुन्न दौड़ जाती है जिसके चलते वह चलने फिरने में असक्षम हो जाती है। चिकित्सको ने महिला कॉन्सटेबल को न्यूरोसर्जन से बेहतर उपचार करवाने को सलाह दी है। इसके साथ ही जिला पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है जब गंभीर बीमार जवानों से भी फील्ड ड्यूटी करवाई जा रही है।