बालोतरा, 9 नवम्बर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस के तहत आज जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास भवन, बालोतरा में विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कालबी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कालबी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का योगदान अतुलनीय है। उन्हें धरती आबा के नाम से जाना जाता है। उन्होंने समाज में जागृति लाने, आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा हेतु अपना जीवन समर्पित किया। कलबी ने छात्रावास का निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में प्रगति प्रसार अधिकारी सत्यप्रकाश, प्रधानाचार्य वागाराम, पुखा राम, व्याख्याता ओमाराम, पपा राम, कनिष्ठ सहायक थानाराम, हॉस्टल वार्डन देवी, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अशोक सिंघवी, अध्यापक जोगाराम सहित छात्राएँ उपस्थित थीं।