आसोतरा @ कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्माजी का मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला भरा गया। जिसमें हजारों भक्त भाविकों ने ब्रह्माजी भगवान एवं खेतेश्वर महाराज भगवान के वैकुण्ठधाम में दर्शन कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की प्रातः मंदिर पर अन्नकुट का महोत्सव रखा गया एवं विश्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर पर हजारों भक्तों ने दर्शन पूजा कि ब्रह्मधाम के गादीपति तुलछाराम महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए भक्त भाविकों कहा कि आपस में प्रेमभाव रखे, अपने घर में बच्चों को संस्कार देवे, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलावे, नशे से दुर रहे, शुद्ध खान-पान रखे, बच्चों को मोबाइल से दुर रखे अनावश्यक खर्च से बचे, समाज विकास में अपना योगदान प्रदान करे। श्री ब्रह्माजी का मंदिर एवं राजपुरोहित समाज विकास न्यास, ट्रस्ट की आम बैठक रखी गई जिसमें गुरु महाराज की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्रह्मधाम पर होने वाले कार्यक्रम में भोजन में सिर्फ एक मिठाई बनाई जायेगी ये नियम आज से लागु किया गया। बाबुलाल महामंत्री, रामसिंह अराबा उपाध्यक्ष, रामसिंह बोथिया कोषाध्यक्ष एवं सभी ट्रस्टी उपस्थित रहे।