आगामी कार्यक्रम व सेवा कार्यों को लेकर कृष्णा खेल संस्थान की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई।
खेल संस्थान सचिव दिलीप अग्रवाल ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे व खेल संस्थान अध्यक्ष आनंद मेहता की उपस्थिति में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनाई गई।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कृष्णा खेल संस्थान मुख्य शाखा के साथ कदम से कदम मिलाकर सेवा कार्यों में सहभागिता निभा रही है अभी हाल ही में खेल संस्थान द्वारा गौ वंश को रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे है और अब लंपी बीमारी से ग्रसित गौ वंश के इलाज के लिए मेडिकल किट वितरण करने की योजना बनाई गई है।
आंनद मेहता ने कहा कि खेल संस्थान की मासिक बैठक 3 नवम्बर को होगी अभी खेल कार्यक्रम के साथ रेडियम बेल्ट लगवाने का कार्यक्रम चल रहा है व कल से लंपी बीमारी ग्रसित गौ वंश के इलाज हेतु मेडिकल किट वितरण का कार्य किया जाएगा जिसमें संस्थान के सभी सदस्य अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर रहे है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष नितेश निम्बार्क, सह सचिव ललित गोयल, सह कोषाध्यक्ष हितेश मुनोत, मिडिया प्रभारी नवनीत भाटीया,सहयोग कर्ता मनीष पालीवाल,विजय त्रिवेदी सहित सदस्य उपस्थित रहे।