कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा खुशियों का उपहार के किट वितरित 

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा दीपावली पर्व को हर घर तक पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर खुशियाँ का उपहार आपके द्वार अभियान में दिवाली किट का वितरण किया जा रहा है।

संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि हम हर वर्ष हर घर रोशन हर घर दिवाली की अपनी मुहीम को जारी रखते हुए इस बार खुशियों का उपहार आपके द्वार नाम से जरूरतमंद लोगो के लिए दिवाली का किट बनाया गया है जिसमें मिट्टी के दीपक, बाती, तेल, मिठाई,व पटाखे डालकर निशुल्क वितरित कर रहे है ताकि प्रत्येक घर तक दीपावली की खुशियाँ पहुंचे।

ऐसे कई वंचित परिवार होते है जो दीपावली मनाना तो चाहते है लेकिन दीपावली की सामग्री खरीदने में सक्षम नहीं होते है उन्ही लोगो की पीड़ा को समझते हुए संस्थान ने यह पहल की है।

संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि संस्थान द्वारा बिपिएल कॉलोनी, सांसी बस्ती में सैकड़ो किट का वितरण किया गया है इसके बाद आगामी दो दिनों तक और किट वितरित किए जाएंगे दीपावली के किट को पाकर जरूरतमंद बच्चों को जो खुशी मिलती है उसको देखकर आत्मीय शांति मिलती है।साथ ही मिट्टी के दीपक जलाने को लेकर आमजन को जागरूक करते हुए स्वदेशी अपनाओ को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

आनंद दवे ने कहा कि किट वितरण में सबसे बड़ा सहयोग नरेश भाटी सुपुत्र घेवर भाटी,आनंद मेहता,कुशल जैन,गौतम चौपड़ा,विमल मालवीय,ईश्वर दास वैष्णव,प्रेमदास वैष्णव,बालूदास वैष्णव,भंवर लाल भंडारी, कमल शर्मा,अचलदास वैष्णव,ललित गोयल सहित सदस्यों ने अपना सहयोग किया है।